कोरिया / शहरी पथ विक्रेताओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज नगर पालिका कार्यालय में किया गया, जिसमें शहरभर के सभी दुकानदार उपस्थित हो कर शासन के योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान पथ विक्रेताओं के संघ का निर्माण को लेकर भी चर्चा किया गया।
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओ का एक दिवसीय कार्यषाला नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर मे आयोजित किया गया । यह कार्यषाला नगर पालिका अध्यक्ष अषोक जायसवाल, सिटी परियोजना अधिकारी राकेष शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी श्री कौसर, सिटी मिषन प्रबंधक श्रीमती यषोधरा तिवारी ,पार्षदगण एवं शहरी पथ विक्रेताओ की अध्यक्षता मे की गई । साथ ही शहरी पथ विक्रेताओ के द्वारा संघ का निर्माण किया गया , ताकि शहरी पथ विक्रेताओ को होने वाले किसी भी समस्या का समाधान आसानी से किया जा सके।
आपको बता दे की इस दौरान पथ विक्रेताओ का सर्वेक्षण, सर्वेक्षित विक्रेताओ को विक्रय प्रमाण पत्र वितरण करने की समय सीमा,विक्रय प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने हेतु निबंधन एवं शर्ते, विक्रय प्रमाण पत्र के मापदण्ड , अतिरिक्त निबंधन एवं शर्ते और प्रपत्र, विक्रेताओ को पहचान पत्र जारी करने की रीति एवं प्रपत्र, विक्रय शुल्क संग्रहित करने की रीति, विक्रय प्रमाण पत्र के नवीनीकरण की रीति एवं समयावधि, विक्रय प्रमण पत्र निरस्त या निलंबित करने की रीति विक्रेताओ का स्थान परिवर्तन, विक्रताओ की बेदखली, नियमों को नहीं मानने पर वस्तुओ की जब्ती संबंधी जानकारी दी गई।
