00 केंद्रीय नोटरी के रूप में चयनित अधिवक्ताओं में वरिष्ठ अधिवक्ता संजय गुप्ता, अधिवक्ता राजेन्द्र तिवारी, अधिवक्ता अनीश अंसारी, अधिवक्ता अशोक सिंह, अधिवक्ता कैलास पाण्डेय, अधिवक्ता गोपाल तोमर को बनाया नोटरी
कोरिया / भारत सरकार के कानून मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न न्यायालयों में केंद्रीय नोटरी की चयन सूची जारी कर दी है, जिसके तहत कोरिया जिला मे 6 अधिवक्ताओं को नोटरी के लिए चयनित किया गया है।
विगत दिनों भोपाल मे हुए एक नोटरी सेल कानूनी मामलो के विभाग के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया था जिसमे उम्मीदवारों को उनकी कानूनी योग्यता को ध्यान मे रखते हुए मूल्यांकन किया गया था ज्ञान और नोटरी के चयन से संबंधित अन्य प्रासंगीक कारक नोटरी अधिनियम ए नोटरी नियम ए 1956 और की प्रासंगीकता आवश्यकता केंद्रीय द्वारा उदेश्य के लिए गठित साकक्षतकार बोर्ड द्वारा दिशा निर्देश सरकार के अंतर्गत साकक्षतकार से पहले उमीदवारो के प्रदर्शन के आधार पर साकक्षतकार बोर्ड ने अनेक उम्मीदवार के नाम की सिफारिश की है जिसमे मनेन्द्रगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय गुप्ता सिविल लाइन, वरिष्ठ अधिवक्ता अनीश अंसारी, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता कैलास पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल तोमर (मन्नू ) को केंद्रीय सरकार द्वारा नोटरी के रूप मे चयन किया गया है सभी सफल उम्मीदवार शीघ्र ही नोटरी के रूप मे नियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र जारी किये जायेंगे।
सभी नव नियुक्त नोटरीयों को उनके सफलतम कार्य और व्यक्तितत्व और उज्ज्वल भविष्य के लिए साथी अधिवक्ताओ व शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त हैं।
