इस अवसर पर सांसद लोकसभा रमेश बैस, सांसद राज्यसभा श्रीमती छाया वर्मा, नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि राज्य में नगरीय क्षेत्रों के सुनियोजित विकास के लिए हरसंभव पहल की जा रही है। राजधानी रायपुर से गुजरने वाले मार्ग रिंगरोड में हमेशा यातायात का दबाव बना रहता था। इस मार्ग में ओव्हर पास तथा फ्लाई ओव्हरों के निर्माण हो जाने से रायपुर के साथ-साथ प्रदेश के नागरिकों को यातायात की सुगम सुविधा उपलब्ध होगी। यह भी उल्लेखनीय है कि राजधानी बनने के बाद रायपुर शहर का चारों ओर विस्तार होने के कारण रिंगरोड क्रमांक-1 में यातायात का काफी दबाव रहता है। मार्ग के दोनों और आवासीय तथा व्यावसायिक परिसरों का लगातार निर्माण जारी है। इस क्षेत्र के लोगों को आवश्यकताओं के लिए कुशालपुर चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर आना-जाना होता है, जिससे कई बार यातायात अवरूद्ध तथा दुर्घटना होने की स्थिति निर्मित होती है। इसे ध्यान में रखते हुए सुगम यातायात के लिए कुशालपुर चौक के पास ओव्हर पास का निर्माण किया गया है। ओव्हर पास के निर्माण से रिंगरोड के ऊपर से आने-जाने वाले वाहनों को बिना किसी रूकावट के आवागमन उपलब्ध हो जाएगा। इसी तरह अंडर पास के निर्माण से कुशालपुर से चंगोराभाठा की ओर आने-जाने वाले वाहनों को भी बिना किसी बाधा के आवागमन उपलब्ध हो जाएगा। राधास्वामी नगर-भाठागांव मार्ग पर निर्मित फ्लाई ओव्हर से घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में भी लोगों को अब सुगम यातायात की सुविधा मिलने लगेगी।