रायपुर / छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में कमी की घोषणा की है। इसके तहत आम लोगों के लिए बिजली की दरें 10 से लेकर 3 फीसदी तक घटाई गई हैं। आयोग ने 5 स्लैब इस बार बनाया है और इनमें अलग – अलग स्लैब में ये छूट दी गई है।
छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने कृषि पम्पों की बिजली दर में प्रति यूनिट 30 पैसे की कमी की गई है। साथ ही विद्युत नियामक आयोग ने 91 फीसदी घरेलू उपभोक्ताओं के लाभ का विशेष ध्यान रखा है। विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन डीएस मिश्रा के मुताबिक कृषि पम्प में पहले बिजली दर 4 रुपए 70 पैसे निर्धारित था, अब प्रति यूनिट 4 रुपए 40 पैसे कर दिया गया है।
सौ यूनिट तक बिजली की दरें 10 फीसदी घटाकर 3 रूपए 76 पैसे की जगह 3 रूपए 40 पैसे करने की घोषणा की है। वहीं 2 सौ से लेकर 4 सौ यूनिट तक की दरें अब 7 फीसदी घट जाएंगी। इस स्लैब की दरें 3.80 की जगह 3.60 रूपए होंगी।
