रायपुर / लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही अब तमाम पार्टियों के मौजूदा सांसदों के साथ हीं नए लोगों ने भी टिकिट को लेकर जोर आजमाइश शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तमाम हलचल के बीच आम लोग ही नहीं बल्कि तमाम पार्टियों के बीच एक ही सवाल सबसे ज्यादा सुर्खियों में है कि 11 सीटों में कौन होंगे योद्धा. सबकी निगाहे प्रत्याशियों के नाम पर टिकी है. उम्मीद जताई जा रही हैं कि आने वाले 20 दिनों में सभी पार्टियों की ओर से अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. छत्तीसगढ़ की सत्ता पर कब्जा करने के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव फतेह करने की जद्दोजहद में लग गई है. लोकसभा के लिए कांग्रेस खास प्लानिंग और रणनीति लेकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में लग गई है. इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नए चेहरों के साथ महिला प्रत्याशियों को तर्जीह देने की बात कही है.
भाजपा / कांग्रेस 11 सीटों पर इन संभावित चेहरों पर दांव लगा सकती है….
भाजपा के संभावित उम्मीदवार…….
1-रायपुर- रमेश बैस, बृजमोहन अग्रवाल, मोतीलाल साहू
2-बिलासपुर- अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, लखनलाल साहू
3-दुर्ग- विजय बघेल, वीरेन्द्र साहू, प्रेम प्रकाश पाण्डे
4-राजनांदगांव- डॉ. रमन सिंह, अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव
5- बस्तर- दिनेश कश्यप, सुभाऊ कश्यप, केदार कश्यप
6-कांकेर- विक्रम उसेंडी, ब्रम्हानंद नेताम, मोहन मंडावी
7-सरगुजा- विजयनाथ, रामविचार नेताम, कमलभान सिंह
8-कोरबा- दीपक पटेल, भैयालाल राजवाड़े, लखन देवांगन
9-जांजगीर- अंबेश जांगड़े, निर्मल सिन्हा, कमला देवी पाटले
10-महासमुंद- चंदूलाल साहू, अजय चंद्राकर, रघुनंदन साहू
11-रायगढ़- विष्णुदेव साय
कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार….

