Advertisement Carousel

बीजेपी-कांग्रेस में 11 सीटों पर ये हो सकते हैं उम्मीदवार, ‘Dream-11’ पर सबकी निगाहे…

रायपुर / लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही अब तमाम पार्टियों के मौजूदा सांसदों के साथ हीं नए लोगों ने भी टिकिट को लेकर जोर आजमाइश शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तमाम हलचल के बीच आम लोग ही नहीं बल्कि तमाम पार्टियों के बीच एक ही सवाल सबसे ज्यादा सुर्खियों में है कि 11 सीटों में कौन होंगे योद्धा. सबकी निगाहे प्रत्याशियों के नाम पर टिकी है. उम्मीद जताई जा रही हैं कि आने वाले 20 दिनों में सभी पार्टियों की ओर से अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. छत्तीसगढ़ की सत्ता पर कब्जा करने के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव फतेह करने की जद्दोजहद में लग गई है. लोकसभा के लिए कांग्रेस खास प्लानिंग और रणनीति लेकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में लग गई है. इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नए चेहरों के साथ महिला प्रत्याशियों को तर्जीह देने की बात कही है.

भाजपा / कांग्रेस 11 सीटों पर इन संभावित चेहरों पर दांव लगा सकती है….

भाजपा के संभावित उम्मीदवार…….

1-रायपुर- रमेश बैस, बृजमोहन अग्रवाल, मोतीलाल साहू

2-बिलासपुर- अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, लखनलाल साहू

3-दुर्ग- विजय बघेल, वीरेन्द्र साहू, प्रेम प्रकाश पाण्डे

4-राजनांदगांव- डॉ. रमन सिंह, अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव

5- बस्तर- दिनेश कश्यप, सुभाऊ कश्यप, केदार कश्यप

6-कांकेर- विक्रम उसेंडी, ब्रम्हानंद नेताम, मोहन मंडावी

7-सरगुजा- विजयनाथ, रामविचार नेताम, कमलभान सिंह

8-कोरबा- दीपक पटेल, भैयालाल राजवाड़े, लखन देवांगन

9-जांजगीर- अंबेश जांगड़े, निर्मल सिन्हा, कमला देवी पाटले

10-महासमुंद- चंदूलाल साहू, अजय चंद्राकर, रघुनंदन साहू

11-रायगढ़- विष्णुदेव साय

कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार….

1-रायपुर – रुचिर गर्ग, किरणमयी नायक, प्रमोद दुबे

2-बिलासपुर- अटल श्रीवास्तव, वाणी राव

3-दुर्ग- प्रतिमा चंद्राकर, राजेन्द्र साहू, जितेन्द्र साहू

4-राजनांदगांव भोलाराम साहू, जितेन्द्र मुदिलयार

5–बस्तर कवासी लखमा, देवती कर्मा, छविन्द्र कर्मा

6-कांकेर- फूलोदेवी नेताम, मनोज मंडावी

7-सरगुजा- खेलसाय सिंह, अजय तिर्की

8-कोरबा- ज्योत्सना महंत, आरपीएस त्यागी

9-जांजगीर- पदमा घनश्याम मनहर, गुरु खुशवंत दास

10-महासमुंद- गुरुमुख सिंह होरा, चंद्रशेखर शुक्ला

11-रायगढ़ – पुष्पा देवी सिंह, आरती सिंह, लालजीत सिंह राठिया

error: Content is protected !!