दंतेवाड़ा / नक्सलियों ने अगवा एसआई और शिक्षक को सुरक्षित रिहा कर दिया है। सोमवार को एसआई ललित कुमार और शिक्षक जय सिंह करेटी का माओवादियों ने जबेली गांव से अपहरण कर लिया था।
नक्सली चंगुल से छुटने के बाद दोनों सीआरपीएफ कैंप पहुंचे। पहले एसआई की हत्या की खबर फैल गई थी। दोनों की मंगलवार को रिहाई होने के बाद अफवाह गलत साबित हो गई।SI ललित कश्यप सीआरपीएफ कैम्प समेली में पदस्थ हैं और शिक्षक जय सिंह कुरेटी भी इसी इलाके के एक स्कूल में पदस्थ हैं। सोमवार दोपहर कुछ नक्सलियों ने दोनों को जबेली गांव के आस-पास के इलाके से अगवा किया था। बता दें कि बस्तर क्षेत्र में लंबे समय से नक्सली स्थानीय लोगों को भी निशाना बना रही है।
