Advertisement Carousel

जोगी का सरकार को ओपन चैलेंज, कहा – हम पिता-पुत्र को गिरफ्तार करें….

रायपुर / फोन टैपिंग मामले में आरोपी आईपीएस रजनेश सिंह को हाईकोर्ट ने आंशिक राहत मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसीजे चीफ अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने न्यायपालिका पर सवाल उठाते हुए भूपेश सरकार को ओपन चैलेंज किया है।

ज्यूनियर जोगी ने ट्विटर पर लिखा है कि आज आईपीएस रजनीश सिंह की याचिका पर सुनवाई के बाद बदलाव के बजाय बदले के रास्ते पर विगत 5 महीनों से चलने वाली सीजी की बदलापुर सरकार के निशाने पर रहे-अजीत जोगी और अमित जोगी को छोड़ बाकि सभी लोग, अग्रिम ज़मानत प्राप्त कर चुके हैं क्योंकि सरकार द्वारा लगाए किसी भी आरोप में हमारी न्यायपालिका को रत्ती-भर सच्चाई भी नहीं दिखी। जेसीसीजे का खुला चैलेंज है कि अगर जोगेरिया ग्रसित भूपेश बघेल सरकार में अब थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो पुलिस भेज कर हम दोनों को हमारे निवास से गिरफ़्तार कर ले। हम तैयार हैं। सत्यमेव जयते।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के फोन टैपिंग मामले में आरोपी आईपीएस रजनेश सिंह को हाईकोर्ट ने आंशिक राहत दी है। अदालत ने रजनेश सिंह के खिलाफ किसी भी तरह के कड़े कदम उठाने, गिरफ्तारी करने पर फिलहाल रोक लगा दी है। कोर्ट ने एसआईटी को निर्देश दिया है कि रजनेश सिंह के खिलाफ दबावपूर्वक कदम नहीं उठाए जाएं। वहीं अदालत ने रजनेश सिंह को भी जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है। उन्हें जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने होने के लिए भी अदालत ने कहा है।

बता दें कि रजनेश सिंह पुलिस मुख्यालय में अपनी एक दिन की उपस्थिति देने के बाद से फरार चल रहे हैं। फिलहाल उन्हें राहत तो मिल गई है, लेकिन उन्हें अब जाँच में सहयोग करने के साथ जवाब देने के ईओडब्ल्यू के सामने पेश होना पड़ेगा। ज्ञात हो कि ईओडब्ल्यू ने दस्तावेजों से छेड़छाड़ और फोन टैपिंग में शामिल होने के मामले में रजनेश सिंह को निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के सहयोगी के तौर माना है। मामले की जाँच ईओडब्ल्यू की एसआईटी कर रही है।

error: Content is protected !!