Advertisement Carousel

हल्दीबाड़ी ट्रैफिक समस्या के निराकरण के लिए महापौर ने की पहल, TI और आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कार्यवाही जरूरी है

कोरिया चिरमिरी / महापौर के. डोमरु रेड्डी ने थाना प्रभारी चिरमिरी को पत्र प्रेषित कर हल्दीबाड़ी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा है।

महापौर ने चिरमिरी नगर के वर्तमान ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु अपेक्षा जाहिर करते हुए लिखा है कि शहर के हृदय स्थली हल्दीबाड़ी में आए दिन ट्रैफिक जाम होने के कारण आम नागरिकों में खासतौर पर महिलाओं एवं स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन इलाकों में साप्ताहिक बाजार के दिवस पर ट्रैफिक इस कदर जाम हो जाता है कि आम नागरिक एवं स्कूली बच्चों को घंटो इंतजार करना पड़ता है। सड़क किनारे बाईक पार्किंग सही न होने के कारण आए दिन अप्रिय घटना होने की संभावनाएं बनी रहती है, जो कि अति खेद का विषय है। विशेषकर शाम के समय सिटी बसों के समय में तो रोड जाम होना आम समस्या हो गई है।

महापौर रेड्डी ने अपने पत्र में पूर्व नगर पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव एवं पूर्व थाना प्रभारी जुनास बड़ा के कार्यकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके समय में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु किये गए आवश्यक प्रयास से काफी हद तक चिरमिरी के ट्रैफिक व्यवस्था पर काबू पाया जा सका था। जिस पर वर्तमान में अमल करने की अति आवश्यकता है। इसके साथ ही महापौर ने भारी वाहनों के आवागमन रुट तथा समयसीमा निर्धारित किये जाने को कहा है। महापौर रेड्डी ने आगे लिखा है कि पुलिस के सहयोग से हल्दीबाड़ी में हो रहे ट्रैफिक की समस्या पर उचित कार्रवाई कर नगर को ट्रैफिक जाम मुक्त नगर बनाया जा सकता है। पत्र की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक कोरिया तथा नगर निरीक्षक चिरमिरी को भी भेजी गई है।

हल्दीबाड़ी मुख्य सड़क से फुटकर विक्रेताओं का हटाया जाएं 

महापौर के.डोमरु रेड्डी ने नगर निगम आयुक्त को भी पत्र लिखकर हल्दीबाड़ी मुख्य मार्गो के किनारे लगे सब्जी दुकान, फेरीवालों के ठेले इत्यादि दुकानों को हटाये जाने की कार्रवाई करने को कहा है।

ज्ञात हो कि हल्दीबाड़ी मेन रोड के किनारे बेतरकीब तरीके से लगे सब्जी दुकान एवं फेरीवालों के ठेले इत्यादि दुकानों के कारण हल्दीबाड़ी मुख्य मार्ग जाम हो जाता है, जिसके कारण उस मार्ग से चलने वाले आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन दुकानों के सड़क किनारे लगने के कारण ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिस पर आवश्यक कार्रवाई किया जाना जरुरी है। महापौर ने बताया है कि पहले भी हल्दीबाड़ी क्षेत्र के मुख्य मार्गो के किनारे लगने वाले सब्जी दुकानों, फेरीवालों पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन हमारे विभाग एवं समुचित देखरेख के अभाव में आज का आलम यह है कि दोबारा यह दुकानें जस की तस लग रही है।

गौरतलब है कि सड़क किनारे लगे इन दुकानों को वहां से हटाकर अन्यत्र जगह पर व्यवस्थित करना होगा, तभी हल्दीबाड़ी का मुख्य मार्ग खाली हो सकेगा।

error: Content is protected !!