Advertisement Carousel

कृषि वस्तु विक्रेता संघ के द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने किया गया धरना प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

राजनंदगांव / बारिश का मौसम आते ही कृषि कार्यों के लिए उपयोगी खाद, बीज सहित अन्य कीटनाशकों की मांग बढ़ जाती है, जो कई बार अमानक स्तर का भी होता है। जिसकी वजह से किसानों को नुकसान पहुंचता है। कृषि विभाग के द्वारा इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए कृषि केंद्रों की जांच की गई। जिसमें अमानक स्तर के सामग्री होने के मामले में कार्रवाई की गई है। वहीं विभागीय कार्यवाही में एक गलत गोदाम को सील कर दिया गया।

राजनंदगांव शहर के गंज चौक में संचालित कोठारी कृषि केंद्र में राज्य की टीम के द्वारा जांच की गई। जिसमें खाद, बीज के अमानक होने पर संबंधित दुकान संचालक को स्पष्टीकरण का नोटिस देकर सैंपल जप्त किया गया है। इस मामले को लेकर आज जिला कृषि वस्तु विक्रेता संघ के द्वारा कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान कोठारी कृषि केंद्र के संचालक सौरभ कोठारी का कहना है कि विभाग के द्वारा लाइसेंस धारी कृषि वस्तु विक्रेताओं पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से कार्रवाई की जा रही है। जिससे भय का माहौल कृषि वस्तु विक्रेताओं में बना हुआ है। उन्होंने कहा कि विभागीय त्रुटि होने की वजह से दस्तावेज प्राप्त होने में वक्त लग जाता है जिस वजह से शोध पत्र समय पर नहीं मिलता है। ऐसे में जून माह में बोनी होने की वजह से बीजों को बेचना पड़ता है।

कृषि वस्तु विक्रेता केंद्रों के संचालकों के आंदोलन को देखते हुए कलेक्टर ने कहा कि यह कार्रवाई पिछले 15 दिनों से विजिलेंस की टीम के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार की जा रही है। जिसमें उक्त कृषि केंद्र में अमानक खाद, बीज बेचे जाने की जानकारी थी। जिस पर राज्य कार्यालय की टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है।

प्रदेश स्तरीय टीम के द्वारा कोठारी कृषि केंद्र में दोपहर लगभग 1 बजे कार्यवाही की गई जो रात 8 बजे तक चली। इसके बाद उक्त टीम के द्वारा कोठारी कृषि केंद्र के गोदाम को सील किया जाना था लेकिन उन्होंने हड़बड़ी में इस कृषि केंद्र की गोदाम को सील ना करते हुए शांति ट्रेडर्स नामक एक किराने की दुकान के गोदाम को सील कर दिया। सुबह जब किराना दुकान व्यापारी ने अपने गोदाम को सील पाया तो मामले की सूचना प्रशासन तक पहुंची। आनन-फानन में नयाब तहसीलदार के साथ कृषि विभाग की टीम ने पहुंचकर उक्त किराने की दुकान के गोदाम का सील खोला और अपनी गलती सुधारते हुए कोठारी कृषि केंद्र के गोदाम को सील किया। इस मामले को लेकर एसडीएम का कहना है कि कृषि विभाग द्वारा जो गोदाम चिन्हित किया गया था उसी को सील किया गया।

राज्य की कृषि विभाग की टीम के द्वारा की गई इस कार्रवाई का जिले भर में विरोध हो रहा है। वहीं किसानों को गुणवत्ता के अनुसार खाद बीज मिले इसको लेकर विभागीय टीम के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। कुछ कृषि केंद्र में खाद बीज के संबंध में प्रमाणित शोध पत्र नहीं है। जिसके वजह से उनके गोदामों को सील करने की कार्यवाही की जा रही है। ऐसे में कृषि वस्तु विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति भी बनी हुई है। वहीं सारा मामला अब संगठन स्तर का भी दिखाई दे रहा है, जिसमें विरोध के स्वर उठने लगे हैं।

error: Content is protected !!