राजनांदगांव मे एक माता-पिता संस्कारधानी को चैम्पियन देने में लगे है और अपने बच्चें के साथ मैदान में पसीना बहा रहे है।
यह कहानी है उस बच्चें की जो रोज सुबह समय से स्टेडियम मे पहुँच कर दौड़ की तैयारी करता है। उसके साथ उसके पिता भी अपने बच्चे को नई उड़ान देने मे लगे है रोज की तरह आज भी जब वो मैदान में अभ्यास करते दिखे तब हमारी नजर उन पर पड़ी।
उस दौरान बच्चें के पिता ने बताया कि इस बच्चें को हैंकी रनिंग करने का बहुत ही शौक है और आगे ऐसे ही हम भी उन्हे बनाना चाहते है।
ये बात तो वाकई अजीब लगा कि ऐसे लोग भी है जो इस छोटी उम्र से ही अपने बच्चें में वो सपना देख उसे अभी से ही तैयारी करवा रहे है लेकिन ये कहानी फिल्मी नही है। राजनंदगांव के ये बिरले ही लोग है जो अपने बच्चे की सपने को सच बनाना चाहते है।
 
  
 
									 
			
 
			 
			