00 विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने बिजली की समस्या पर अधिकारियों को लगाई फ़टकार
00 फौरन विद्युत व्यवस्था ठीक करने के दिये निर्देश
कोरिया चिरमिरी / गर्मी व बरसात का मौसम शुरू होते ही बिजली की समस्या लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ती है ऐसी परिस्थितियों में जब लोगों को बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं न मिले तो लोगों की क्या हालात होती है ये अंदाजा लगाया जा सकता है। कुछ ऐसी ही समस्या शुक्रवार को शहर के गोदरीपारा के टिकरापारा में देखने को मिला यहाँ सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने विगत कई माह से बिजली न मिलने पर वे मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल के कार्यालय पहुँची।
वॉर्ड की महिला कांति खटीक ने बताया कि न्यू टिकरापारा वॉर्ड क्रमांक 30 एक स्लम एरिया जहाँ बिजली की गंभीर समस्या बनी हुई है, बिजली न होने से विद्यार्थियों के पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। वही विधायक डॉ. विनय ने जनता की इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए सीधे एसईसीएल कुरासिया के सबएरिया अनीष अहमद के कार्यालय पहुँचे उन्होंने सबएरिया को जमकर फटकार लगाई व विधुत व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए।
बता दे, की एसईसीएल के अफसरशाही के बीच फ़ैली लाचार व्यवस्था है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विधायक डॉ. विनय ने मौके पर अनुविभागीय अधिकारी दशरथ सिंह राजपूत, नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार ऊके व कनिष्ठ अभियंता चिरमिरी आशीष लकड़ा को भी मौके पर बुलाया। उन्होंने अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर बिजली को लेकर दुबारा शिकायत मिली तो ठीक नही होगा। वही कनिष्ठ अभियंता लकड़ा ने एकल बत्ती कनेक्शन के तहत जल्द वॉर्डवासियों को बिजली प्रदाय की बात कही इसका अलावा जब तक एकल बत्ती की सुविधा नही मिल पा रही है तो एसईसीएल के द्वारा उक्त वॉर्डवासियों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, अल्लू केश्वरवानी, अरुण विश्वकर्मा, प्रदीप प्रधान, रवि बिरहा, राजेश सिंह बच्ची व अन्य मौजूद रहे।

