Advertisement Carousel

SECL में हुए सेवा निवृत कर्मचारीयों को महाप्रबंधक के द्वारा दिया गया विदाई

00 अनुभवी योग्य कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति से हम सब काफी दुःखित – महाप्रबंधक
बिश्रामपुर / कायेलांचल से ग्यारह कर्मचारी सेवा निर्वित हो रहे है जो हम सभी से वरिष्ठ है अनुभवी है आज उन्हें छोड़ते काफी दुःख हो रहा है इनकी भरपायी असंभव है। उक्त उदगार सेवा निवृत 11 कर्मचारियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कही।

इन्होंने कहा कि दुख के साथ साथ इस बात की प्रसन्ता भी है कि आप स्वास्थ्य व कुशलता से अपनी सेवाएं पूर्ण कर जीवन की दूसरी पाली में प्रवेश करने जा रहे है आप जहाँ रहे परिजनों के साथ खुश रहे ।

महाप्रबंधक (खनन ) व्ही.एन. झा ने कहा कि आपने कंपनी की मिन्नी रत्न बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दी है अब अनुभवी कर्मचारियों के जाने से कम्पनी को काफी छति होगी आज नही तो कल सब को स्थानांतरण होना है जहाँ भी रहे सकुशल रहे। इस अवसर पर एटक के अजय विश्वकर्मा सीटू के प्रखर वक्त बलभद्र सेन, बीकेकेएमएस के सुजीत सिंह, इंटक के सुनील सिंह ने भी सेवा निवृत कर्मचारियों की कुशलता की कामना की।

आज सेवा निवृत कर्मचारियों में कुम्दा सह क्षेत्र से बृजलाल सिंह व राजमन, रेहर गायत्री सह क्षेत्र कृष्णा तिवारी, उत्पल चक्रवर्ती, उदय राम, पुरुषोत्तम, पारस राम, बाबू लाल, अशोक कुमार, बिश्रामपुर के रवि शंकर, जीएम यूनिट के रामदौर यादव शामिल है।

स्वागत क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जी.एस. राव संचालन हिंदी कार्यालय प्रभारी सुब्रत पाल आभार कर्मिके प्रबंधक बलराम हेम्ब्रेन ने किया इस अवसर पर समस्त विभाग प्रमुख मौजूद थे।

error: Content is protected !!