00 भूपेश सरकार के कामकाज पर बस्तर की जनता ने लगाई मुहर
कोरिया मनेन्द्रगढ़ / छत्तीसगढ़ में हुए दूसरे विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने बस्तर की जनता की जीत बताया है।
कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए गुलाब कमरो ने कहा कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद रायपुर से लेकर दंतेवाड़ा तक जश्न का माहौल का सिलसिला अभी थमा नही था कि चित्रकोट की जीत ने एक बार फिर कांग्रेस सरकार की नीतियों पर मुहर लगाकर फिर से जीत का जश्न मनाने का मौका दे दिया। गुलाब कमरो ने चित्रकोट की जीत का श्रेय वहां की जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि चित्रकोट की जनता ने साबित कर दिया है कि हमारी सरकार ने आदिवासियों किसानों व आमजन के लिए काम किया है। गुलाब कमरो ने कहा कि सरगुजा के बाद कांग्रेस ने बस्तर में क्लीन स्वीप कर यह बतला दिया कि आदिवासियों के असली मसीहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है व आदिवासियों की असली हितैषी कांग्रेस पार्टी है।
गुलाब कमरो ने कहा कि 10 माह की भूपेश सरकार ने जो जनकल्याणकारी कार्य किये है वह जनता को भाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आगे भी ऐसे ही लोक हितैषी कार्य कर नवा छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे। आने वाले नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में भी प्रदेश में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी।
