Advertisement Carousel

विधायक डॉ. विनय की पहल पर स्कूली बच्चों के लिए स्कूली बस की समस्या का हुआ निदान. सबएरिया चिरमिरी से बात कर 2 स्कूली बसों को निरंतर करवाया चालू..

00 एसईसीएल द्वारा स्कूली बच्चों को लगातार किया जा रहा था उपेक्षित..

कोरिया चिरमिरी / मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल की पहल पर बुधवार को आने-जाने वाले स्कूली बच्चों के लिए दो स्कूली बसों का निरंतर आवागमन चालू करवाया।

इसी क्रम में विधायक डॉ. विनय ने सुबह 6 बजे ही हल्दीबाड़ी बस स्टॉप पहुँचे, व बस की समस्या के निराकरण के लिए एक दिन पूर्व हुई बात का मुलायना कर स्कूल में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के तकलीफों को देखते हुए आरटीओ से स्वतः बात कर एक औऱ स्कूल बस सेवा चालू करवाने की मांग की।

विधायक डॉ. विनय ने कहा कि बसों की सेवा सुचारू रूप से चले इसके लिए मैं सदैव अग्रसर हूं।उन्होंने कहा की दोबारा इस तरह स्कूली बच्चों के साथ उपेक्षित की शिकायत प्राप्त हुई तो किसी भी हालत में बर्दाश्त नही की जाएगा।

इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद सिंह, विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, पार्षद विनय रंजन विश्वास, नितिन सिंह योगेश साहू चन्द्रभान बर्मन व अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!