कोरिया / के बी पटेल बी एड प्रथम वर्ष के छात्र छात्रों द्वारा दीपावाली के शुभ अवसर पर बहुत ही सूंदर तरीके से मिटटी के दीया बनाया गया यह दीया प्रतियोगिता दीपावली में अपने घर पर ही कैसे तैयार करना है यह विद्यार्थियों द्वारा सूंदर और सरल तरीके से बनाने का तरीका बताया गया। साथ ही हम अपने घर और आंगन को दीया से कैसे सुसज्जित करना है दिवार सज्जा के माध्यम से अपने घर के दीवारों को कैसे सजावट करना है यह भी बताया।
महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका कविता तिर्की
द्वारा बच्चो को मिट्टी के दीए बनाकर जलाने की उपयोगिता को बताया गया और साथ ही छात्रो को दीपावाली की शुभकामनाये दी वही दूसरे तरफ बी एड प्रथम वर्ष की छात्रा चांदनी बानो ने बताया की यह दीया एवं दिवार सज्जा प्रतियोगिता में हमें कम खर्च में कैसे अपने घर में दिए और दिवार सज्जा की सामग्री तैयार कर सकते है साथ ही हमारे संस्कृति एवं परम्पराओ की सूंदर झलकियां इसके माध्यम से देखी जा सकती है।
निशा कश्यप, जय तिवारी, रितु वर्मा, सेनु पांडेय, सोनू, सुशिल सिंह, रोहित, शैहरे निगार आदि छात्रों ने बताया समाज एवं परिवार के बीच दीपो को प्रज्वलित कर उल्लास को प्रदर्शित करता है समस्त विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति एवं हमारी परम्पराओ से जुड़े तथ्यों को बताया।
इस कार्यक्रम में प्रसासनिक अधिकारी विश्वजीत बारीक़ ने सभी बच्चो को दीपावली की शुभकामनाये दी एवं उनके द्वारा किये गए कार्य को सराहा। प्राचार्य गॉडसन किशोर, प्रार्चाय नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, कृष्णा प्रसाद कश्यप, कंचन लता तिर्की, कविता तिर्की आदि की उपस्थिति में प्रतियोगिताओ को कराया गया।
