Advertisement Carousel

भरतपुर विकासखण्ड के कई कार्यक्रमों में गुलाब कमरो ने की शिरकत, अधिकारियों को दिए शासन की महती योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश

कोरिया / सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत राज्यमंत्री  दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो गुरूवार को भरतपुर विकासखंड के दौरे पर रहे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और समस्याएं सामने आने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरिया के ब्लाक एवं जिला स्तरीय शपथ ग्रहण व स्नेह मिलन समारेाह कार्यक्रम में आमंत्रित करने संघ के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की।

उन्होंने प्रदेश सरकार की महती योजना नरूवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी पर चल रहे कार्यों को देखने के लिए
जनकपुर स्थित गौठान का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों और किसानों से चर्चा करने के उपरांत वहां उपस्थित
अधिकारियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में कृषकों को जानकारी देने के निर्देश दिए। पेंशन समस्या को लेकर बुजुर्ग महिलाएं उनसे मिलीं और बताया कि समय पर पेंशन नहीं मिलने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर उन्होंने मौके पर उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।

इसके बाद राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कमरो विकासखंड भरतपुर के जनकपुर में आयोजित स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जीवन के लिए स्वास्थ्य बड़ी जरूरत है। इस अवसर पर मितानिनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा करना है। सेवा के कार्य में सर्वाधिक समर्पण की जरूरत होती है। विधायक ने कहा कि जितना समर्पण से सेवा किया जाएगा उतना ही लाभ जनता को मिलेगा और लोगों का जीवन बेहतर होगा। इसके बाद भरतपुर विकासखण्ड में नवीन ग्राम पंचायत हर्रई बनने पर ग्रामवासियों ने विधायक कमरो का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया।

राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त ने मौके पर हितग्राहियों को चेक वितरण किया और कहा कि स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनने पर संपूर्ण गाँव का दु्रतगति से समग्र विकास होगा। वहीं अपने चिरपरिचित अंदाज में जब वे ग्राम पंचायत
डोम्हरा पहुंचे तो ग्रामीण उन्हें अपने बीच पाकर गदगद हो गए।

कार्यक्रम में एक बच्ची विधायक का स्वागत करने
माला लेकर पहुंची जिस पर उन्होंने स्वयं बच्ची को माला पहनाकर उसे पढ़-लिखकर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करने अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त गुलाब कमरो जनकपुर निवासी मोहम्मद सुलेमान और उनकी माताश्री के हज यात्रा कर वापस घर आने पर उनके निवास जाकर उनका स्वागत किया और परिवार से
मुलाकात कर बधाई व शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!