Advertisement Carousel

3 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, 26 जवानों और ग्रामीणों की हत्या के मामले में अपराध है दर्ज

दंतेवाड़ा / नक्सल ऑपरेशन में लगे सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। फोर्स के दबाव में आकर तीन लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है।

बामन मंडावी प्लाटून नंबर 26 का सेक्शन कमांडर है।नक्सली कमांडर बामन मंडावी ने एसपी अभिषेक पल्लव के सामने सरेंडर कर समाज की मुख्य धारा को अपनाया है।

नक्सली बामन मंडावी पर 26 जवानों और ग्रामीणों की हत्या के मामले में अपराध है दर्ज । बामन मंडावी टहकावारा हमले में भी था आरोपी जिसमे 17 CRPF के जवान हुए थे शहीद । आत्मसमर्पित बामन 2010 से नक्सली संगठन से है जुड़ा ।

error: Content is protected !!