रायपुर / नारायणपुर फायरिंग में घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर लाया गया है। जवानों को रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि नारायणपुर में आपसी फायरिंग में आईटीबीपी के 6 जवानों की मौत हो गई। जबकि दो जवान घायल हो गए। मामला कडेनार इलाके का बताया जा रहा है। बस्तर आईजी ने मामले की पुष्टि की है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि किस कारण से जवानों के बीच तनाव हुआ और आपस में फायरिंग की नौबत आई।
फायरिंग घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि किस वजह से ऐसी स्थिति बनी इसकी जांच होनी चाहिए।
फायरिंग में मारे गए जवानो के नाम ….
मसुदुल रहमान-प.बंगाल
महेंद्र सिंह-हिमाचल प्रदेश
सुरजीत सरकार-प.बंगाल
दलजीत सिंह-पंजाब
विश्वनाथ महतो-प.बंगाल
बीजीश-केरला
घायल जवान
उल्लास-केरला
सीताराम दून-राजस्थान
