Advertisement Carousel

मुख्यमंत्री के पिता के विवादित बोल …इस बार एक मंत्री को हटाए जाने का किया दावा

रायपुर कोरबा / अपने विवादित बोल की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल एक बार फिर राज्य सरकार के एक मंत्री के खिलाफ बयानबाजी कर सुर्खियों में हैं। इस नए बयान के बाद फिर राजनीतिक गलियारे में कयासों के घोड़े दौड़ने लगे है।

कोरबा प्रवास के दौरान कांग्रेस के कद्दावर नेता व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर कई ऐसे आरोप लगाए जिसकी वजह से न केवल कांग्रेस बल्कि भूपेश सरकार की भी किरकिरी हो रही है। अपने विवादित बोल में नंदकुमार बघेल ने कहा है कि जल्द ही जयसिंह अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया जाएगा। इसके पहले भी उन्होंने प्रभार बदल कर बस्तर भेजे जाने की बयानबाजी की थी और यही हुआ भी था। अब सवाल यह उठता है कि क्या यह महज इतेफाक रहा या फिर नंदकुमार इन दिनों भविष्यवक्ता बन गए है। माजरा चाहे जो भी हो पर इस तरह की बयानबाजियों की वजह से कांग्रेस की छबि पर सीधे असर पड़ रहा है। खास तौर पर ऐसे मौक़े में जब निगम के महापौर का चुनाव सिर पर है। भाजपा नेता अमर अग्रवाल के साथ मिलकर कांग्रेस के प्रत्याशी को हराये जाने के बयान को कोरबा के कांग्रेस नेताओं ने हास्यास्पद बताया है। जयसिंह अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस ने विधनसभा और लोकसभा में बेहतर प्रदर्शन किया। जयसिंह में न केवल नेतृत्व क्षमता है बल्कि आम लोगो मे उनकी गहरी पैठ है। कांग्रेस नेताओं का यह भी कहना है कि नंद कुमार कुछ ऐसे लोगों से घिरे हुए है जो उनकी आड़ में कई गैर कानूनी क्रियाकलाप में लिप्त है।मुख्यमंत्री के पिता का चेहरा सामने रख अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।



   पहले भी कई बार खड़ी कर चुकें है मुसीबत



यह पहला मौका नही है जब नंद कुमार की वजह से कांग्रेस व सरकार मुसीबत में फंसी हो, पहले भी कई बार ऐसे मौके आये और मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना पड़ा कि उनके पिता के बयान से कांग्रेस और सरकार से कोई लेना देना नही है ।

error: Content is protected !!