00 नेशनल ताइक्वांडो में दीपांशु ने जीता गोल्ड
राजनांदगांव। ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता जोकि कोलकाता के गिरीश पार्क में दिनांक 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित थी इस प्रतियोगिता में राजनंदगांव गायत्री स्कूल के छात्र दीपांशु खोबरागड़े ने 55 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड जीतकर शहर व प्रदेश का नाम रोशन किया।
ज्ञात हो कि ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की टीम सहित 13 राज्यों की टीमों ने भाग लिया था। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम में 86 खिलाड़ी जिसमें राजनंदगांव के 4 खिलाड़ी शामिल थे। इन खिलाड़ियों में 3 पुरुष और 01 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया गया कि छत्तीसगढ़ ने इस प्रतियोगिता में कुल 16 गोल्ड 25 सिल्वर वह 35 कांस्य लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजनांदगांव के दीपांशु खोबरागडे अपना पहला ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता खेलते हुए पहली बार में ही अपने वर्ग में गोल्ड हासिल कर स्कूल, शहर व प्रदेश का नाम रोशन किया।
श्री दीपांशु ने बताया कि इसके पहले भी वे अन्य खेलों में भाग ले चुके हैं और कई पदक हासिल कर चुके हैं। ताइक्वांडो खेल हेतु है पिछले 1 साल से प्रैक्टिस कर रहे थे, वह स्वयं ही इस खेल की ओर आकर्षित हो अपने कोच तेजस राहुल के साथ प्रैक्टिस की और पहली बार में ही गोल्ड हासिल कर लिया।गायत्री स्कूल 12वीं के छात्र दीपांशु खोबरागडे इसके पूर्व योगमुंडो राज्य स्तरीय खेल में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था। श्री दीपांशु खोबरागडे की इस उपलब्धि पर गायत्री स्कूल के प्राचार्य खेल अधिकारी प्रबंधक एवं पालक सहित अन्य मित्र गणों ने उन्हें शुभकामनाएं दी एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

