Advertisement Carousel

नक्सलियों ने मुखबिरी के शक पर युवक को मौत के घाट उतारा

राजनांदगांव / राजनांदगांव के बागनदी क्षेत्र के धूर नक्सल प्रभावित सीतागोटा इलाके में एक नौजवान युवक की नक्सलियों ने हत्या कर दी। बीती रात को नक्सलियों ने लालजी यादव नामक ग्रामीण को मुखबिरी के शक पर मौत के घाट उतार दिया।

सूत्रों का कहना है कि गत् वर्ष 3 अगस्त को शहीद सप्ताह के दौरान इसी इलाके में पुलिस के हाथों 7 नक्सलियों के मारे जाने की घटना से भी इस वारदात को जोड़कर देखा जा रहा है। घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!