Advertisement Carousel

जेल में बंद कैदी ने जीता चुनाव, हासिल किए 50 फीसदी से अधिक वोट

रायपुर / रायपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने चुनाव में जीत हासिल की है। विचाराधीन कैदी नरेंद्र यादव ने सरपंच पद का चुनाव जीता है और यह चुनाव रायपुर जेल में रहकर जीत प्राप्त की है।

आपको बता दे कि तिल्दा ब्लॉक के सद्दू गांव से सरपंच पद के लिए जेल में रहकर नरेंद्र यादव ने चुनाव लड़ा, उसके विपक्ष में यहां से 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे।लेकिन इन सभी को मात देते हुए नरेंद्र यादव ने कुल 1540 मतों में से 799 मत लेकर 271 मतों से विजय श्री हासिल कर ली।

यह बता दें कि विचाराधीन कैदी का मामला एडीजे सुरेश जैन की कोर्ट में चल रहा है।

error: Content is protected !!