Advertisement Carousel

VIDEO जल संसाधन विभाग का कार्यालय बना जुआरियों का अड्डा, जुआ फड में कर्मचारी देते है अपनी डयूटी

कोरिया / जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के जलसंसाधन विभाग लम्बे समय से विवादों में रहा है। इस विभाग के कार्यपालन अभियंता अक्सर लंबी छूट्टियों पर रहते है जिससे उनके मातहत कर्मचारियों के पास काम नही रहने के कारण अक्सर जुआ फड का संचालन किया जाता है। 

गत सोमवार को इस विभाग के सारे कर्मचारी आफिस परिसर में जुआ खेलते देखे गये और इसकी तस्वीर मोबाईल में कैद कर ली गई। तस्वीर लेते ही सभी जुआ खेल रहे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई और जुआ फड़ से भाग खडा हुए।

ऐसा नही कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी नही है बल्कि यहां के अधिकारी को इसकी भली भांति जनाकारी है लेकिन अधिकारी की यहां सुनने वाला ही कोई नही है। पूर्व में भी इस तरह की शिकायत सामने आई थी यदि इस बीच मनचले कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाती तो शायद अंकूश लग पाता।

कार्यालय खुलने के बाद होता है संचालन- जुआ की लत लगे कर्मचारियों की हिम्मत ऐसी की डयूटी के दौरान कार्यालय परिसर में ही कर्मचरी जुआ फड की महफिल सजा कर बैठ जाते है और रूपये के हार जीत का दांव लगाते आए दिन देखे जा सकते है।

जुआ फड पर पहुंची हमारी टीम – फड की जानकारी जैसे ही हमारी टीम को मिली वैसे ही टीम जुआ फड के समीप पहुंच गई। इस दौरान जुआरी हार जीत का दावं लगाने में इतने मदमस्त रहे कि कर्मचरी की निगाहे महज बावन पत्तियों पर लगी रही। इनमें से एक कर्मचारियों की निगाह मोबाईल पर पडी और सभी जुआरी भाग खडे हुए।
जुआ के चक्कर में विभागीय कार्य हो रहा प्रभावित-
डयूटी करने आए कर्मचारियों के द्वारा रोजाना विभागीय कार्य छोड कर परिसर के एक कोने में ताष के साथ अपनी डयूटी पकाते आए दिन देखे जाते है इसके साथ ही विभागीय कामकाज भी आए दिन प्रभावित होता है। विभग के कर्मचारी रोजाना अपनी डयूटी कुछ इस तरह ही करते है।

कई कर्मचारी फड में थे मौजूद-
इस दौरान विभाग के कुछ अधिकारियों को छोड दे तो कई कर्मचारी अपनी डयूटी बावन परियों के साथ पका रहे थे अब गौर करने वाली बात यह है कि यदि कर्मचारी जुआ फड में अपनी सेवायें देते है तो यहां का विभागीय कार्य का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। हलांकि यहा का शासकीय कार्य भगवान भरोसे ही संचालित होते है।

error: Content is protected !!