Advertisement Carousel

रेलवे ने 31 मार्च तक कई ट्रेन की रद्द, चेक करें पूरी लिस्ट

रायपुर / कोरोना वायरस के प्रभाव से रेलवे प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है.  31 मार्च तक गोंदिया और रायगढ़ के बीच चलने वाली गोंदिया-रायगढ-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. वहीं, रायपुर-विशाखापट्टनम रूट पर तकरीबन 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.  कुछ ट्रेन को 21 मार्च तो कुछ को 22 और 23 मार्च को भी रद्द किया गया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उसमें दुर्ग-विशाखापत्तनम पैसेंजर, विशाखापट्टनम-दुर्ग पैसेंजर, रायपुर-जेएनआरडी पैसेंजर, एनआरडी-रायपुर पैसेंजर, टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर, रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर शामिल हैं.
इसके साथ ही विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 21 मार्च को, निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस 23 मार्च को भी रद्द किया गया है. साथ ही बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस भी 21 मार्च को रद्द कर दिया गया है. स्टेशन मास्टर राजकुमार पटेल ने बताया कि महासमुंद में कोमाखान से खरियार रोड के बीच दोहरी रेल लाइन का काम चल रहा है जिसके कारण ये सभी ट्रेनें प्रभावित हुई है. सभी ट्रेनों के रद्द होने से इस रूट में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है. लेकिन रेलवे अधिकारी मानते हैं कि दोहरी रेल लाइन पूरी तरह से बन जाने के बाद यात्रा और भी सुगम होगी.
24 एवं 31 मार्च 2020 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 25 मार्च 2020 एवं 1 अप्रैल, 2020 को मुम्बई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12263 मुम्बई-हावडा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 21 मार्च 2020 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 23 मार्च 2020 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
21 मार्च 2020 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरूपती एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 19 से 21 मार्च 2020 तक गाड़ी संख्या 58529 दुर्ग-विशाखापटनम पैसेंजर रद्द रहेगी. 18 से 20 मार्च 2020 तक गाड़ी संख्या 58530 विशाखापटनम-दुर्ग पैसेंजर रद्द रहेगी. 19 से 21 मार्च 2020 तक गाड़ी संख्या 58207 रायपुर-जुनागढ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी. 20 से 22 मार्च 2020 तक गाड़ी संख्या 58208 जुनागढ रोड-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी. 19 से 21 मार्च 2020 तक गाड़ी संख्या 58217 टिटलागढ-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी. 20 से 22 मार्च 2020 तक गाड़ी संख्या 58218 रायपुर-टिटलागढ पैसेंजर रद्द रहेगी.
error: Content is protected !!