कोरिया / कोरोना वायरस को लेकर स्थानीय लोगों को जागरूक करने व जनता कर्फ्यू में सहयोग के लिए कोरिया जिला प्रशासन के द्वारा पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।
जिसमें पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री अहिरवार, एसडीएम ए एस पैकरा, एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला, तहसीलदार ऋचा सिंह, नपा सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो, नायब तहसीलदार अंकिता पटेल, सिटी कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे के साथ भारी मात्रा में पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च किया।
आपको बता दे कि यह फ्लैग मार्च सिटी कोतवाली से मुख्य मार्ग होते हुए ओड़गी नाका तक पैदल ही निकाली गई थी।
इस दौरान यह बताया जा रहा कि खाने पीने की दुकानें, मेडिकल स्टोर सहित अवश्य सेवाएं जनता कर्फ़्यू के दिन चालू रहेंगी, बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी। जिले में धारा 144 प्रभावी है जिसका पालन भी करने की अपील की गई।
इस दौरान माइक के द्वारा स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस की जानकारी और बचाव के उपाय भी बताए गए, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अपील की गई जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की बात कही गई, जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एहतियातन कई कदम भी उठाए गए हैं, जिस में धारा 144, दूसरे प्रदेशों से आने वाली बसों पर रोकथाम के साथ पूरी दुकानें बंद करा दी गई हैं, साथ ही सैनिटाइजर, मास्क और खाद्य सामग्री का अवैध संग्रहण करने वालों पर भी कार्यवाही की जा रही है। जिला प्रशासन लोगों को बता रहा है कि कोरोना वायरस से बचने का उपाय मात्र जागरूकता ही है।

