Advertisement Carousel

कोरोना के दो मरीज हुए ठीक, मरीजों की संख्या घटकर हुई 6, कोरोना के खिलाफ छग को बड़ी सफलता

रायपुर / बीती रात कोरबा में कोरोना पाॅजिटिव एक और युवक का नाम सामने आने के बाद धड़कने जहां तेज हो गई थीं, वहीं आज दो मरीजों के ठीक होने और एम्स से डिस्चार्ज किए जाने की खबर के बाद खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। दो राय नहीं कि दो पीड़ितों की घर वापसी रायपुर एम्स की बड़ी उपलब्धि के तौर पर याद की जाएगी। इस खबर के साथ ही गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या घटकर अब केवल 6 रह गई है।

कोरोना प्रभावित दो मरीजों के ठीक होने की खबर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी दी गई है। उन्होंने बताया कि जिन दो मरीजों को स्वस्थ होने के बाद एम्स रायपुर से डिस्चार्ज किया गया है, उनमें से रायपुर के रामनगर निवासी मनबोध हैं और दूसरा भिलाई निवासी इमरान है।

 

बता दें कि कोरोना प्रभावित सबसे पहले रायपुर के समता काॅलोनी निवासी युवती हुई थी, उसकी स्थिति भी अब पहले से काफी ज्यादा बेहतर बताई जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि जल्द उसे भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!