Advertisement Carousel

एक और कोरोना पॉजिटिव, ब्रिटेन रिटर्न्स, पीड़ित युवती को एम्स में दाखिल

रायपुर / कोरोना संक्रमित एक और मरीज के मिलने की खबर है। कोरोना पॉजिटिव युवती हाल ही में इंग्लैंड से लौटी थी। मूलरूप से रायपुर निवासी युवती की जांच में पॉजिटिव आया है, जिसके बाद उसे तत्काल एम्स दाखिल कर दिया गया है। इस तरह से छग में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब सात हो गई है। इससे पहले आज दोपहर दो पीड़ित के स्वस्थ होने की खबर मिली थी, जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की है।

बहरहाल छग में कोरोना पॉजिटिव का यह 9 वाँ प्रकरण है, जिसमें से दो को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

error: Content is protected !!