Advertisement Carousel

कोरिया में फूटा कोरोना बम, एक साथ 18 नए मरीज मिले

कोरिया / कोविड 19 कोरोना को लेकर कोरिया जिले में आज शनिवार को 18 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमे से 1 मरीज रामगढ़ सोनहत व 17 मरीज चिरमिरी में पाए गए हैं। 16 मरीज चिरमिरी के आईटीआई में क्वारेटिन किये गए थे।

1 बरतुंगा में और 1 रामगढ़ सोनहत में रखा गया था। इनमें से 1 मरीज 13 साल की पॉजिटिव पाई गई है। अभी तक कोरिया जिले में कुल एक्टिव 26 मरीज हैं तथा 1 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुका है पर उसे क्वारंटाइन में रखा गया है। सभी पॉजिटिव मरीजों को अम्बिकापुर रेफर करने की तैयारी में प्रशासन जुटा है।

जानकारी के अनुसार आज कोरिया जिले में मिले कुल 18 पॉजिटिव में से चिरमिरी के डोमनहिल में-8 गोदरीपारा में -1 सोनमनी में -2 बड़ीबाजार में -1 हल्दीबाड़ी में -3 पोड़ी में -1 कोरिया कालरी में -1 और सोनहत ब्लाक के रामगढ़ में-1 मरीज शामिल है।

error: Content is protected !!