Advertisement Carousel

नपा अध्यक्ष अजीत लकड़ा ने भाजपा जिलाध्यक्ष एवं अन्य नेताओं को लिया आड़े हाथ

कोरिया / भाजपा जिलाध्यक्ष और अन्य नेताओं के द्वारा सत्ता पक्ष के नेताओं और पर आरोप लगाया गया कि उनके दवाब में बैकुंठपुर के प्रतिष्ठित व्यपारी के बच्चे को पेड कोररेन्टीन से दवाब डाल कर घर भेजवाया गया और प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा उन्हें मदद की गई। इन आरोपों का खंडन नगर पालिका अध्यक्ष अजीत लकड़ा के द्वारा किया गया और पूरी गंभीरता से आरोप लगाया गया कि भाजपा के बड़े पदाधिकारियों के द्वारा अपनी सस्ती लोकप्रियता के लिए विधायक महोदया एवं अन्य कांग्रेस के बड़े नेताओं के ऊपर मनगंडत आरोप लगाया जा रहा कि उक्त छात्र को दवाब देकर घर मे कोररेन्टीन करवाया गया, जबकि असल सच्चाई ये है कि भाजपा के महत्वपूर्ण पदाधिकारी के बच्चे के लिए भाजपा के दिग्गज नेताओं के द्वारा दवाब बना कर उसे होम कोररेन्टीन करवाया गया और आज उसके पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इल्जाम कांग्रेस नेताओं पे लगाया जा रहा है जो कि सरासर गलत है और निंदनीय है। इसका वे पुरजोर विरोध करते हैं।

आगे उन्होंने कहा कि हूँ जिस चीज को लेकर विधायक महोदया इतनी गम्भीर हैं उस सिलसिले में लापरवाही तो बरतने का सवाल ही पैदा नही होता है। इतना तो आज विधायक जी की कार्यशैली के आधार पर कहा ही जा सकता है। इसीलिए नगर पालिका अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि आज जब कांग्रेस की सरकार और स्थानीय विधायक के द्वारा इतना बेहतर कार्य किया जा रहा है और लगातार फील्ड पे रहकर लोगों की समस्याओं ला निराकरण किया जा रहा है। जो ऐसे समय मे भाजपा जिलाध्यक्ष एवं अन्य भाजपा के नेताओ के द्वारा सस्ती लोकप्रियता के लिए इस प्रकार के झूठे मन गढ़ंत आरोप लगाना राजनीति से प्रेरित है।

नगर पालिका अध्यक्ष ने निवेदन किया कि इस संकट की घड़ी में सबकुछ भूल कर समाज हित और मानव हित में काम करें। भाजपा के नेता और सरकार को सकारात्मक सहयोग देकर छत्तीसगढ़ एवं जिले को सुदृण बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

error: Content is protected !!