Tuesday, July 1, 2025
अंबिकापुर ट्रक मालिक अब ट्रकों की चाभी शासन को सौंप...

ट्रक मालिक अब ट्रकों की चाभी शासन को सौंप देंगे – रविन्द्र तिवारी

-

अम्बिकापुर / आज सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ की वैरच्युल मिटींग आयोजित की गई। जिसमे राज्य सरकार ने कल एक आदेश जारी किया है जिसमे पुरे प्रदेश के सीमाओं में परिवहन चेक पोस्ट प्रारंभ कर दिया गया है जिससे अब पुनः ट्रक मालिकों से अवैध वसूली चालू हो जाएगी तथा समस्त कोयले के व्यवसायीयों को 35 रूपये प्रति टन के हिसाब से पैसा जमा करना है इसका भी भार ट्रक मालिकों के उपर ही आने वाला है साथ ही पुरे प्रदेश में सड़को की जर्जर स्थिति और डिजल के दामों में बढ़ोतरी ने ट्रक मालिकों का कमर तोड़ दिया है। इन सभी विषयों पर आज के मिटींग में चर्चा किया गया।

सभी ट्रक मालिकों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि कल से गाड़ी खाली करके परिवहन कार्यालय, परिवहन चेक पोस्ट में अपनी अपनी गाड़ी खड़ी कर देंगे और गाड़ी की चाभी वहां पर उपस्थित अधीकारी को सौंप देंगे। क्योंकि अब इस परिस्थिति में ट्रक चलाना संभव नहीं रह गया है, ट्रक का किस्त, टेक्स भी जमा नहीं हो पा रहा है तथा ड्राइवरो को वेतन देने के लिए पैसे भी नहीं बच रहे हैं तथा उपर से शासन का तुगलकी फरमान से मोटर मालिक आहत हो गए हैं। आज के इस मिटींग में सरगुजा संभाग के अतिरिक्त बिलासपुर संभाग के भी ट्रक मालिक शामिल हुए।

Latest news

राज्यपाल ने दी थी विदाई की शुभकामनाएं, कुछ घंटे बाद मिला एक्सटेंशन का आदेश ?

मुख्य सचिव को सेवा विस्तार पर मुहर - लेकिन ‘राजभवन’ रहा अंधेरे में! पूरे...

नई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में केदार कश्यप हुए शामिल

छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों की दी जानकारी, सहकारिता मॉडल को...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!