रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12 हजार के करीब पहुंच चुका है. इनमें से 90 की अब तक मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण ही हुई है.
शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण से ग्रसित कुल 11 हजार 855 मरीजों की पहचान की जा चुकी थी. इनमें से 385 कोविड-19 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि तो बीते 7 अगस्त को हुई. उसमें भी 61 मरीजों की पहचान देर रात की गई. सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर से मरीज मिल रहे हैं.
राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 7 अगस्त तक की स्थिति में छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 11855 है. इनमें से 3183 एक्टिव मरीजों का इलाज राज्य के अलग अलग कोविड-19 अस्पतालों में चल रहा है. 8552 मरीजों को अब तक ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. इनमें से 263 मरीजों को बीते शनिवार को ही डिस्चार्ज किया गया. 7 मरीजों की मौत भी शनिवार को हुई. अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से ग्रसित कुल 90 मरीजों की मौत हो चुकी है.
