कोरिया केल्हारी / जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ अंतर्गत केल्हारी के समीपस्थ ग्राम पंचायत डोडकी में निर्माणाधीन सामुदायिक मवेशी आश्रय का स्थल विवाद दिनों दिन गहराता जा रहा है। बीते 3 सितम्बर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनेंद्रगढ़ को उपसरपंच समेत पंचगण एवं पचासों स्थानीय ग्रामीणों की हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर मांग किये थे। जिसके जानकारी लगते ही उक्त पंचायत में राजनीति गर्माने लगा था,जिसके परिणामस्वरूप पंचायत सचिव द्वारा थाने में ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। हलांकि सचिव ने एफ आई आर का कारण निजी दुर्व्यवहार बताया। मंगलवार को दोपहर मामले के संज्ञान लेने पहुंचे नायाब तहसीलदार, थाना प्रभारी केल्हारी एवं पटवारी द्वारा ग्रामीणों को समझाईश देने की असफल कोशिश की गई।

उल्लेखनीय है कि लगभग पंचासों की संख्या में पहुंचे महिला पुरूष ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के पहुचते ही आक्रोशित होकर थाने ले जाने की मांग करने लगे,ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि, उक्त स्थल जनकपुर-मनेन्द्रगढ मुख्य मार्ग से लगा हुआ है,जिसका उपयोग प्रस्तावित धान खरीदी केन्द्र,स्कूल भवनों आदि के रूप में किया जा सकता है। अतएव गौठान(सामुदायिक मवेशी आश्रय)को खेरवा नामक स्थल पर निर्माण करें,ताकि स्थल का उचित प्रबंधन होवें,जिसके संबंध में भूमि पूजन के समय ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक श्री कमरो जी से भी मौखिक मांग किये थे,जिस पर विचार कर स्थल परिवर्तन करने का आश्वासन पाकर ग्रामीणों ने उस वक्त कोई विरोध दर्ज नही किया था। हलांकि उक्त मामले में कोई कार्यवाही न होते देख 3 सितम्बर को सीईओ मनेन्द्रगढ को लिखित आवेदन दिये थे। परंतु कोई जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों ने स्थल में पहुंच कर मामले का संज्ञान लेना उचित नही समझा।
मंगलवार को ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन तत्पश्चात मीडियाकर्मी द्वारा सीईओ जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ से जानकारी लेनी चाही तो उन्होनें ने एक टूक स्थल परिवर्तन नही किया जायेगा कह कारण बताने से इंकार कर दिया। तो वहीं मौके में पहुंचे नायाब तहसीलदार ने उच्चाधिकारियों के समक्ष मामले को रखने की बात कही,तो क्षेत्रीय थाना प्रभारी ने एफ आई आर अनुसार कार्यवाही होने की बात कही।
