Advertisement Carousel

नाबालिक लड़की पर अज्ञात युवक ने किया जान लेवा हमला, पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर आरोपी को धर दबोचा

फरसगांव (छत्तीसगढ़) कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की पर एक युवक ने जानलेवा हमला किया, जिससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई, आरोपी लड़के को फरसगांव पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेज दिया हैं।

थाना फरसगांव क्षेत्र की रहने वाली प्रार्थियां ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी नाबालिक लड़की को दशहरा के दिन रात्रि में अज्ञात व्यकित ने धारदार हत्यार से जानलेवा घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाया हैं, जहा प्रार्थियां कि रिपोर्ट के आधार पर थाना फरसगांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अनुविभागिय अधिकारी फरसगांव पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए टीम गठित किया गया। लगातार पतासाजी कर मुखबीर के सूचना अधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया ।

error: Content is protected !!