Advertisement Carousel

विधायक गुलाब कमरो ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, कहा ऐसे आयोजनों से ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलता है मौका

कोरिया मनेंद्रगढ़ / सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने अपने दो दिवसीय भरतपुर प्रवास के दूसरे दिन गुरुवार को जनकपुर इन्द्रप्रस्थ स्टेडियम में मुरेरगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया! क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से विधायक गुलाब कमरो ने अपने संबोधन में क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें खेल में जीत हार होती रहती है । खेल में खिलाड़ी के लिए खेल भावना का होना बहुत ही आवश्यक है खेल से जहा शारीरिक विकास होता है वही बौद्धिक विकास भी होता है । विधायक गुलाब कमरो डोम्हरा में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को अपने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने विजेता टीम को जीत के लिए बधाई दी और उप विजेता टीम को खेल में कहां कमी रह गई और सुधार करने की बात कही।

धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सनद विधायक अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान दूसरे दिन जनकपुर धान खरीदी केंद्र, सिंगरौली धान खरीदी केंद,
माड़ीसरई धान खरीदी केंद का निरीक्षण किया तथा धान खरीदी केंद्रों के स्थिति का जायजा लेकर पूरी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधकों को पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीदने की बात कही किसी भी तरह की धान खरीदी में गड़बड़ी होने पर कार्यवाही करने की भी बात कही है।


इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह,विधायक प्रतिनिधि अंकुर सिंह,बृजेश शर्मा,अवधेश सिंह,अमित गुप्ता,गुड्डू मिश्रा, सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन रहे उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!