Advertisement Carousel

निगम निधी की राशि से सफाई कर्मचारियों सहित अधिकारियों – कर्मचारियों का वेतन होगा भुकतान – महापौर कंचन जायसवाल

  • महापौर के निर्देश पर आयुक्त निगम ने दी सहमती.

कोरिया/चिरमिरी । शहर के अंतिम पंक्ति पर खड़े रहने वाले शहर वासियों की पूछ परक का ध्यान रखते हुए ऐसे फैसलों के लिए मसहूर नगर निगम चिरमिरी की प्रथम नागरिक श्रीमती कंचन जायसवाल की एक अलग पहचान से नगर निगम चिरमिरी में कार्यो की गति लगातार बढ़ती दिख रही है ऐसा ही एक और निर्देश मिलने के बाद नगर निगम चिरमिरी के अधीनस्थ सफाई कर्मचारियों सहित उनके अधिकारियों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिल रही है । बीते दिवस निगम निधी के आबंटन होने के बाद की जानकारी मिलते ही नगर निगम की महापौर ने निगम आयुक्त से पत्रचार्य करते हुए उनके लंबित वेतन को सर्व प्रथम भुकतान का आदेश दिया जिसका महज 24 घण्टों ये अंतराल में करने की बात सुनते ही अधिनस्त अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों ने उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनकी प्रशंसा की जा रही है जो विगत दो से तीन माह से लंबित बना हुआ था। जो विपक्ष विरोध से पहले दोहरी मार जैसा साबित हो रहा है ।

error: Content is protected !!