कोरिया / छत्तीसगढ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर के तत्वाधान में 5 जून “विश्व पर्यावरण दिवस” पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसका विषय- कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु क्या करें ?, क्या नहीं अथवा जैव विविधता का संरक्षण रहा है । पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम रैंक धारक जसमीत कौर पिता – जय जयसवाल, सेंट जोसफ मिशन स्कूल कक्षा – दसवीं की छात्रा ने अपना एवं मनेंद्रगढ़ का फिर नाम किया ।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ के समस्त जिलों के विद्यार्थियों नें भाग लिया ,वही विजेता प्रतिभागि मनेंद्रगढ़ की गौरव _ जसमीत को छत्तीसगढ पर्यावरण संरक्षण मंडल एवं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रथम पुरस्कार 5000 का चेक, सर्टिफिकेट ,ट्रॉफी ,मेडल दिनांक _ (27/1/2021) को जसमीत को प्रदान किया ,जिसके पश्चात मनेंद्रगढ़ एसडीएम( अनुविभागीय दंडाधिकारी ) श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर जी ने जसमीत का सम्मान किया , संगीत के क्षेत्र से कला के क्षेत्र में भी अपना नाम उचा करने के लिए (Multitalented
Girl of Manendragarh ) का नाम दिया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जसमीत ने मनेंद्रगढ़ एसडीएम जी को बताया की 2020 जिस समय पूरा विश्व कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा था उस समय उन्होंने घर बैठे कला ओर संगीत दोनों वर्गो के प्रति अपने आप को तैयार किया एवं छत्तीसगढ़ राज्य में अपना नाम किया।
मनेंद्रगढ़ की बेटी _ जसमीत कौर कि हर सफलता से कोरिया जिले के साथ पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित है।
