देवकर / बेमेतरा जिले में दिनों दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैं। फिलहाल खबर हैं कि बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत देवरबीजा में लाखों रूपये का राजश्री पान मसाला गाडी से लुट हुआ बताया जा रहा हैं।
आपको बता दे की 6 फरवरी को बिलासपुर से राजनांदगांव जा रही राजश्री पान मसाला की गाड़ी देवरबीजा बस स्टैड से निकला और सब भारत गैस के पहले लुट का शिकार हुआ। यह भी बताया जा रहा हैं कि इस गाड़ी में करीब 30 लाख का राजश्री था।
जानकारी मिलने के बाद तत्काल पहुंचे बेमेतरा पुलिस कप्तान दिव्यांक पटेल, एडिशनल एसपी विमल बैस, साजा टीआई हर् प्रसाद पांडेय, बेमेतरा टीआई राजेश मिश्रा अब मामले में कड़ाई से पूछताछ कर रही है और मामले पर जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ कर कार्यवाही करने की बात कह रही हैं।
