सरगुज़ा / काफी विवादों के बीच आखिर कार मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ हुआ. कोरोना काल मे इतनी भीड़ जमा करने को लेकर विपक्ष आयोजन पर हंगामा कर रहा था, लेकिन फिर भी आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान मुख्यातिथि के तौर पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल पहुंचे थे, मंच में उनके स्वागत में सांस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भाव विभोर हो गये, अपने उद्बोधन के दौरान मंत्री गीत गाने लगे, गीत के माध्यम से छत्तीसगढ़ी और सरगुजिहा संस्कृति बता रहे थे लेकिन अचानक मंत्री ने मंच से शब्दों की मर्यादा भंग करते हुये भोजपुरी गाना गाने लगे, मंत्री अमरजीत भगत ने भोजपुरी गीत “आरा हिले पटना हिले बलिया हीलेला गोरिया लचके जब कमरिया सारा जिला हिलेला”
महिला सम्मान की बात करने वाली सरकार के मंत्री मुख्यमंत्री की उपस्थिति में शासकीय आयोजन के मंच से ऐसा अश्लील गाते हैं और मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री और अधिकारि उसे सुनकर मुस्कुराते हैं. बहरहाल मंत्री अमरजीत भगत काफी उत्साहित थे वो मुख्यमंत्री की तारीफ में कसीदे कस रहे थे, लेकिन इसी जोश में मंत्री जी ये भूल गये की वो मंत्री हैं और उन्हें गोरिया की कमर हिलाने जैसे अश्लील शब्दो का प्रयोग नही करना चाहिए वो भी सार्वजनिक मंच से।
खैर इसे भी छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जोड़ दिया जायेगा, लेकिन छत्तीसगढ़ औऱ सरगुज़ा की संस्कृति ऐसी बिल्कुल नही है जिसमे नारी के सम्मान के खिलाफ कोई बात कही जाये।
