कोरिया /15 दिन बीतने के बाद भी नही हो सकी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने वाली फर्मो के विरुद्ध कार्यवाही।
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में पिछले दिनों खाद्य एव औषधि प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही कर लगभग 19 दवा अनुज्ञप्तियों को निरस्त कर दिया गया था क्योंकि इनके द्वारा शपथ पत्र में दी गयी जानकारी के सही नही पाये जाने की पुष्टि विभाग द्वारा की गई थी। वहीं शहर की 6 बड़ी फर्मो को 15 दिनों के लिए निलंबित करते हुए शासन ने उनसे कारण बताओ सूचना के माध्यम से जानकारी मांगी थी।15 दिन पश्चात इन फर्मो के द्वारा पुनः कामकाज प्रारंभ कर दिया गया है। जिन फर्मो के द्वारा जवाब 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत किया गया उसका अवलोकन किया जा रहा है। यह जाँच पश्चात पता चलेगा की दिये गये जवाब समाधानकारक है अथवा नही समस्त 19 अनुज्ञप्तियाँ जो कि होलसेल (20B एवम 21B ) की थी , जिनको प्राप्त करने के लिए आवेदक को अनुभव प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है ,जो कि अधिकृत फर्म (20B,21Bअनुज्ञप्तिधारी )के द्वारा तभी जारी की जाती है जब आवेदक उस फर्म में आवश्यक कार्य अनुभव प्राप्त किया हो। समस्त अनुभव धारियों को एक साथ अनुज्ञप्ति प्राप्त करने की आवश्यकता पड़ जाना भी संदेह उत्पन्न करता है। यह पुरा मामला तब सामने आया जब जिला औषधि विक्रेता संघ ने इस आशय की शिकायत की और उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जिसके फलस्वरूप कार्यवाही संभव हो सकी ।
अब देखने वाली बात यह होगी कि जिस अनुभव के अवैध पाए जाने के कारण 19 अनुज्ञप्तियों को निरस्त किया गया है तो फिर इन्हें अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान करने वाली 6 फर्मो पर आने वाले समय मे जाँच पश्चात क्या कार्यवाही होती है।
सूत्रों के अनुसार कोरिया जिले के दवा दुकानों में बड़ा झोलझाल हैं कई ऐसे दवा दुकानदारों को दुकान संचालन की अनुमति मिली हैं जिनके दुकान खोजने पर भी देखने को नही मिलते। खैर जिला औषधि विक्रेता संघ पहले इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द कार्यवाही करें, फिर ऐसे और कई मामले हैं जिनके शिकायत और कार्यवाही करने बाकी हैं।
