Advertisement Carousel

कोरोना महामारी से बचने वैक्सीन ही सुरक्षा कवच : गुलाब कमरो

विधायक ने जनसंपर्क निधि से 40 जरूरतमंदों व समूहों को दिया सहायता राशि का चेक

कोरोना वॉरियर्स का मास्क, सैनिटाइजर व श्रीफल देकर विधायक ने किया सम्मान

कोरिया / सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी पहुंचे जहां पर उन्होंने कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, हास्पिटल स्टाफ एवं शिक्षकों को श्रीफल देकर सम्मानित किया साथ ही मरीजो को दवा, सेनिटाइजर व मास्क देकर कोरोना का लक्षण आने पर तत्काल चिकित्सक से सलाह लेने व बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने अपील की। उन्होंने कहा कि बिना किसी डर भय के वैक्सीन लगवाएं वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन ही सुरक्षा कवच है। विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि वैक्सीन लगवाएं और शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की कड़ाई से पालन करें तभी हालात बदलेंगे और कोरोना की चैन टूटेगी। करोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घर पर रहे सुरक्षित रहें जरा सी भी बुखार जैसे सर्दी खांसी के लक्षण होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखा कर उपचार शुरू कर दें सावधानी ही बचाव है। इसके बाद विधायक गुलाब कमरो छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र स्थित घाघरा (ढाब) बेरियर पहुंचे जहां पर उन्होंने तैनात कर्मचारियों का श्रीफल, मास्क व सेनेटाइजर देकर सम्मान किया।


सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने दुरस्थ वनांचल क्षेत्र स्थित चाटी एवं बरेल बेरियर में तैनात कोरोना वॉरियर्स कर्मचारियों का हाल जाना और स्थिति का जायजा लिया तथा उन्हें भी श्रीफल, मास्क व सेनेटाइजर वितरण कर सम्मानित किया! साथ ही भरतपुर विकासखण्ड में कोरोना काल दौरान जनसम्पर्क निधि से 40 जरूरतमंद हितग्रहियों व समूहों को उनकी मांग पर सहायता राशि का चेक वितरण किया। विधायक श्री कमरो ग्राम सिंघोर नहर का निरीक्षण कर सम्बन्घित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमा के अंतिम छोर स्थित घुघरी बैरियर दुरस्थ वनांचल क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना योद्धाओं का कुशलक्षेम जानने सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो पहुँचे। विधायक श्री कमरो सीमा क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों से उनके स्वास्थ्य व कार्यो से अवगत होकर उनके सम्मान में श्रीफल, सेनेटाइजर व मास्क भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!