Advertisement Carousel

शहीद नगर में मास्क- सेनेटाइजर वितरित कर नागरिकों को टीका लगाने हेतु प्रेरित किया गया

रायपुर / भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 2 साल पूर्ण होने पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर “सेवा ही संगठन” कार्यक्रम के तहत आज शहीद नगर,बिरगांव में जिला उपाध्यक्ष ललित जयसिंह, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी,छाया पार्षद जगमोहन वर्मा, भाजपा नेता पुरषोत्तम देवांगन, प्रीतम देवांगन,अनुराग ठाकुर द्वारा नागरिकों को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित कर कोरोना मुक्त भारत हेतु टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया।

जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि कुछ लोगो द्वारा टीका को लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक टीकाकरण हेतु रुचि नहीं दिखा रहे है, इस पर भाजपा संगठन द्वारा नागरिकों को बताया गया कि टीका से मानव जीवन को कोई नुकसान नही है बल्कि टीकाकरण के पश्चात मनुष्य के शरीर की इम्युनिटी बढ़ने से कोरोना का संक्रमण बढ़ने से रुकता है एवं सभी नागरिकों द्वारा टीका लगवाने से ही हमारा प्रदेश एवं देश कोरोना से मुक्त होगा।

error: Content is protected !!