Advertisement Carousel

बिजली विभाग की लचर व्यवस्था, भाजपाइयों ने दिया धरना, जब तक नही सुधरेगी व्यवस्था रोज अलग – अलग कार्यकर्ता देंगे धरना – शैलश

कोरिया / बिजली विभाग के सुस्त रवैया के कारण इन दिनों बैकुंठपुर की जनता परेशान हैं। यू तो विद्दुत आपूर्ति में नाकाम बिजली विभाग काफी समय से सुर्खियों में हैं, मौसम चाहे कैसी भी हो उसके बदलते ही बिजली विभाग के विद्दुत प्रवाह भी बदल जाते हैं, लगातार बिजली की आँख मिचौली से परेशान लोग अब थक गए हैं तो अब बिजली विभाग के खिलाफ भाजपा मंडल बैकुंठपुर के पदाधिकारियों ने विभाग के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में कोविड के नियमो का पालन किया गया।

बता दे कि घरना प्रदर्शन में केवल चार मुख्य भाजपा नेता उपस्थित रहे, जिसमे मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूर्व नपाध्यक्ष शैलश शिवहरे, मंडल अध्यक्ष बैकुंठपुर भानु पाल, मंडल उपाध्यक्ष विजेंद्र जयसवाल, गौ रक्षा वाहनी के जिलाध्यक्ष अनुराग दुबे उपस्थित रहे।

इस दौरान शैलश शिवहरे ने कहा कि जब तक विद्दुत व्यवस्था पूरी तरह से ठीक नही हो जाती तब तक रोज अलग – अलग कार्यकर्तओं के साथ इसी स्थल पर आंदोलन किया जाता रहेगा।

आपको बता दे कि बिजली विभाग के द्वारा हल्की बारिस, अल्प आधी मे भी तुरंत बिजली काट दी जाती है, साथ ही जब कोई बिजली विभाग फोन कर जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो बिजली विभाग के कमर्चारियों के द्वारा फोन तक नही उठाया जाता है, साथ कभी ऐसी भी स्थिति आती जब पेड़ गिरने या विद्दुत खम्बा गिरने पर दो चार दिन तक समस्या का समाधान नही होता। जब शहर में ऐसी व्यवस्था है तब गांव और ग्रामीण अंचलों की क्या स्थिति होगी, ये आप सोच सकते हैं?

error: Content is protected !!