Advertisement Carousel

धनेली से ओव्हर ब्रिज तक ट्रकों की अवैध पार्किंग, आने-जाने वाले हो रहे हादसे के शिकार



रायपुर / बिलासपुर नेशलन हाइवे से विधानसभा रोड पर ट्रकों की बेतरतीब पार्किंग लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ट्रक चालकों की मनमानी के चलते एक से दो- किमी तक सडक पर ही अपने ट्रकों को खडे कर देते हैं।
रायपुर बिलासपुर रोड से बाई पास एनएच 06 रोड सीधे विधानसभा से होते हुए मंदिर हसौद को जोडती है। इस रोड पर वाहनों का भारी दबाव चैबीसों घंटे बना रहता है। वहीं छोटे-बडे वाहन भी बडी संख्या में गुजरते हैं लेकिन वहीं धनेली ओव्हर ब्रिज से धनेली पहाडी तक ट्रक चालक सडक किनारे अपनी ट्रकों को बेतरतीब तरीके से खडा कर देते हैं इतना ही नहीं वहीं उनकी बगल से ही दिन भर हजारों वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। कई बार तो इन ट्रकों के कारण बडी दुर्घटनाएं भी हो चुकी है, वहीं जहां ट्रकों की पार्किंग की जा रही है उससे लगभग 2 किमी की दूरी पर ही शासन द्वारा निर्मित ट्रांस्पोर्ट नगर रावांभाठा भी है, ट्रकों की वहां पार्किंग किए जाने को छोड सडक पर पार्किग करने से गांववासियों में खासी नाराजगी है।
धनेली ओव्हर ब्रिज के पास ही अक्सर ट्रैफिक पुलिस का वाहन खडा रहता है जो आने-जाने वाले दुपहिया चालकों सहित छोटे वाहनों पर ही कार्यवाही करती है। जिसके चलते इनके हौंसले बुलंद है।

रोज ट्रकों को ऐसे ही खडे कर दिया जाता है वहीं धनेली पहाडी पर बडी संख्या में दुकान आदि है जहां रोज लोगों की भारी भीड रहती है ट्रको की बेतरतीब पार्किग के चलते बाकी वाहन लोगों के काफी करीब से गुजरते हैं यहां अक्सर हादसों का भय बना रहता है।

error: Content is protected !!