Advertisement Carousel

विधायक गुलाब कमरो ने रोका छेका कार्यकम का किया शुभारंभ

गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार, किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद एवं राजमिस्त्रीयो॑ को राजमिस्त्री किट का किया गया वितरण

कोरिया / सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने शनिवार को रोका छेका कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विधायक श्री कमरों ने ग्राम पंचायत हर्रा (नागपुर) गौठान में पशुधन विकास विभाग, जनपद पंचायत, कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग व श्रम विभाग द्वारा आयोजित शासन की महत्त्वकांक्षी योजनांतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो का विधिवत शुभारंभ किया ।

इस दौरान विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किसानों की खरीफ फसल बरसात के दिनों में बर्बाद ना हो इस कारण रोका छेका कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। छत्तीसगढ़ में मान्यता है कि इस परंपरा के तहत एक ओर जहां किसानों के फसल को नुकसान होने से बचाया जाता है। वही मवेशी भी सुरक्षित रहते हैं और दुर्घटना की आशंका भी कम हो जाती है। छत्तीसगढ़ में मवेशियों को नियंत्रित रखने हेतु पुरानी परंपरा की शुरुआत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की गई है। इस अवसर पर विधायक श्री कमरो ने गोद भराई कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार का वितरण किया तथा रोका छेका अभियान के तहत गौ माता की पूजा अर्चना कर निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। साथ ही गौठान में वृक्षारोपण भी किया। कृषि विभाग द्वारा हितग्रहियों को वर्मी कंपोस्ट खाद एवं श्रम विभाग द्वारा हितग्राहियों को राजमिस्त्री किट का वितरण किया गया वही महती योजनांतर्गत शिशु जाति प्रमाण पत्र ,वन अधिकार पट्टा का वितरण कर शासन की योजनाओं व क्रियान्वयन जानकारी देकर बरसात के दिनों में पशुओं को खेत मे जाने से रोककर गोठान में रखने अपील की।

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, एसडीएम मनेन्द्रगढ़ नयनतारा सिंह तोमर, तहसीलदार बजरंग साहू जनपद सीईओ संजय राय,नायब तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव,पशु विस्तार अधिकारी डॉ विनीत भारद्वाज सहित सभी विभागों के अधिकारी -कर्मचारीगण, ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!