- कार्यपालन यंत्री अधिकारी पर कार्यालय में बैठक कर केवल जानकारी लेने का लगाया आरोप कभी मौके पर जानकारी लेने की नहीं दिखाई रूचि.
- विधायक ने एक माह दिया अल्टीमेटम.आगामी सोमवार को टीम का गठन कर शहर के 22 वार्डो का निरिक्षण कर दे जानकारी.विनय जायसवाल.
कोरिया/मनेंद्रगढ़ । बरसात के मौसम में दिनों दिन बढ़ रही उमस भरी गर्मी से जहाँ सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है तो वही विद्दुत विभाग की लापरवाही के कारण स्थानीय लोगो को अपने घरो में भी रहना अब दूभर बना हुआ है । लगातार मिल रही शिकायत को लेकर रविवार को मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल की उपस्थिति में मनेंद्रगढ़ शहर के अमृत सदन में नगर पालिका के निर्वाचित पार्षदों के साथ मनोनीत पार्षद व नगर पालिका सीएमओ की उपस्थिति में विद्दुत विभाग के कार्यपालन यंत्री अधिकारी श्री एस.के खाखा की मौजूदगी में शहर की वास्तु स्थिति की जानकारी ली . बैठक के शुरवाती दौर में निर्वाचित पार्षदों ने कार्यपालन यंत्री अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये और जमकर उनका विरोध किया । निर्वाचित पार्षद अनिल प्रजापति ने तो विद्दुत विभाग को छत्तीसगढ़ शासन के अधीन न होने की बात तक कह डाली. उपस्थित पार्षदों ने जनप्रतिनिधियों के शिकायत और उनके आवेदन पर आज दिवस तक कोई जानकारी नहीं लेने का आरोप लगाया और यंत्री अधिकारी को केवल अपने कार्यालय में ऐसी की हवा लेने की बात कही आज तक कभी वार्डो में जा कर अव्यवस्था की जानकारी लेने की कभी शुध तक नहीं होने की बात कही । मामले की गंभीरता एवं पार्षदों की नाराजगी पर उपस्थित मनेंद्रगढ़ विधायक ने कार्यपालन यंत्री अधिकारी को मात्र एक माह का अल्टीमेटम देते हुए शहर के सभी 22 वार्डो का सर्वे कर जर्जर स्थिति के विद्दुत तारो. विद्दुत पोल व स्थानीय वार्ड वासियों के घरों के ऊपर या नजदीक से जाने वाली विद्दुत सप्लाई के उपकरणों की सूचि बना कर स्टूमेंट देने के निर्देश दिया और आगामी सोमवार इस कार्य हेतु उनकी स्वयं की उपस्थिति में एक टीम का गठन करने की बात कही जो इस कार्य को पूर्ण रूप दे सके का भी जिम्मा दिया है जिसमें किन किन अधिकारियों को रखा गया है उनके नामो को भी अंकित कर जानकारी देने की बात कही है जिससे जल्द से जल्द शहर की विद्दुत व्यवस्था को सुदृण किया जा सके । ताकि इस पूरी प्रक्रिया में आने वाली खर्च की लागत राशि को निर्वाचित पार्षद. मनोनीत पार्षद. नगर पालिका उपाध्यक्ष.नगर पालिका अध्यक्ष सहित विधायक निधि से दे दिया जाएगा । बैठक में उपस्थिति निर्दलीय पार्षद श्याम सुंदर पोद्दार ने पुरे शहर की विद्दुत व्यवस्था को सुदृण बनाने अंडर ग्राउंड सप्लाई करने का प्रस्ताव रखा जिससे शहर के चौक चौराहो के साथ पुरे शहर में फैले मक्कड़ जाल को खत्म किया जा सके उन्होंने ने यह भी कहा की शहर के आबादी वाले क्षेत्रों में लगे ट्रांसफार्मरों में सुरक्षा घेरा नहीं होने के कारण आये दिन मवेशियों के साथ विक्षिप्त लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पढ़ रहा है । जिसकी जानकारी मिलते ही विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने मौके पर उपस्थित नगर पालिका सीएमओ इसहाक खान को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द सुरक्षा घेरा बनाने की बात कही । और आगामी एक माह बाद होने वाली बैठक में नगर पालिक कार्यालय और विद्दुत विभाग के बीच मध्यस्ता होनी चाहिए शहर के निर्वाचित पार्षद और जनप्रतिनिधि जनता के सेवक है उनको प्रतिदिन अपनी जनता मुखातिब होना पढता है उनकी शिकायत को ध्यान रखना विभागों के अधीनस्थ अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए । जिसमे लापरवाही बिलकुल बर्दास्त नहीं की जाएगी आगामी बैठक में अगर पुनः ऐसी बाते आती है तो कार्यवाई सुनिश्चित होगी । बहरहाल बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसको जल्द से जल्द सुचारू करने का निर्देश दिया गया बैठक में मुख्य रूप से नगर पालिका उपाध्याक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, पार्षद अभय बड़ा, श्याम सुंदर पोद्दार, अनिल प्रजापति, आदित्य राज डेविड, सरजू यादव, गौरी केरकेट्टा, बबिता कौर, सुनैना विश्वार्कमा, मो. साहिद, मनोनीत पार्षद.गिरधर जायसवाल, अनिल वर्मा, रुमा र्चटजी, ज्योति मजूमदार,अबरार अहमद सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।।
