Advertisement Carousel

नगरपालिका क्षेत्र में प्रदेस सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना रोका -छेका हुई फ्लाप

कोरिया / छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण कर रहे आवारा मवेशियों को खेतों व सड़को से दूर करने तथा आये दिन सड़को में जानवरों से होने वाले दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के मुख्य उद्देष्य से नगरीय निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में गौशाला (गोठान), रोका-छेका योजना बनाई जिसको लेकर प्रदेश में खूब सुर्खियां बटोरी वंही मनेन्द्रगढ़ नगरीय निकाय में योजना हकीकत में देखने को मिलता है जो किसी से छुपा हुआ नही है तथा मनेन्द्रगढ़ नगरपालिक क्षेत्र में किसी भी प्रकार की इस योजना को लेकर कोई कार्य नहीं किया गया जिसकी वजह से आज भी मुख्य सड़क , शासकीय परिषर में आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है साथ ही आवारा मवेशी शहर के आस- पास सड़क को जाम कर बैठ जाते है जिससे आने व जाने वालों को काफी परेशानी होती है जिसको लेकर आम जनता भली भांति रूप से जान चुकी है कि कांग्रेस सरकार के पास रोका छेका को लेकर कोई योजना नही है जिसकी वजह से उक्त योजनाओं हो रही फ्लॉप।

error: Content is protected !!