नवगठित मनेंद्रगढ़ जिले में चिरिमिरी का नाम शामिल होते ही चिरिमिरी में जश्न का माहौल, गाजे बाजे व पटाखे के साथ निकला जुलूस, सभी वर्ग के लोग हुए शामिल
कल विधायक डॉ. विनय के घर जाकर मंच के लोग उन्हें देंगे बधाई, पूरे शहर में निकलेगा विजय जुलूस
कोरिया चिरिमिरी / रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नवगठित जिले में चिरिमिरी व भरतपुर का नाम जोड़ने की घोषणा करते ही चिरिमिरीवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई व खबर की पुष्टि होते ही चिरिमिरी में जश्न का माहौल निर्मित हो गया । शाम को चिरिमिरी जिला बनाओ मंच ने गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला जिसमे लोगो ने जमकर रंग गुलाल खेला व पटाखे फोड़े । जुलूस ने पूरे हल्दीबाड़ी में भ्रमण किया । इस दौरान चिरिमिरी के लोगो ने एक साथ होली व दिवाली मनाई । जुलूस में युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी वर्ग के लोग शामिल हुए ।
वहीं सोशल मीडिया में भी जिले में चिरिमिरी का नाम जोड़े जाने की बधाइयों का तांता लग गया है ।
चिरिमिरी जिला बनाओ मंच के सदस्य उपेंद्र जैन ने बताया कि कल मंच से जुड़े सभी लोग इस उपलब्धि के लिए विधायक डॉ. विनय जायसवाल के घर जाकर उन्हें बधाई देंगे । इसके बाद पूरे चिरिमिरी शहर में विजय जुलूस निकाला जाएगा और इस खुशी को पूरे क्षेत्र में बांटा जाएगा ।


