Advertisement Carousel

घरों में बिछ रही है डस्ट की चादर, कॉलोनीवासी परेशान, SECL चरचा सुनने देखने को तैयार नही


कोरिया / कोयलांचल क्षेत्र चरचा कॉलरी में रहने वाले लोग कोलडस्ट की समस्याओं से परेशान हो रहे हैं कोयला निकासी की चिंता तो एसईसीएल चरचा के सब एरिया मैनेजर को है लेकिन प्रदूषण नियंत्रण के प्रति ध्यान नहीं है।

चरचा कॉलरी के रेलवे साइडिंग स्थानीय वार्ड नंबर 4 सुभाष नगर के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है इस साइडिंग में रेल रैक लोड करने तथा बैंकर से उड़ने वाले कोल डस्ट से पूरी कॉलोनी प्रदूषण की चपेट में आ जाती है कोलडस्ट की वजह से बैंकर के किनारे रहने वाले लोग और व्यापारी बहुत ज्यादा परेशान हैं लोग बताते हैं कि मकान और दुकान में नियमित साफ-सफाई नहीं की जाए तो 24 घंटे में ही धूल की मोटी परत बैठ जाती है जिस वजह से इन व्यापारियों के व्यापार पर भी फर्क पड़ता है ठंड और गर्मी में यह समस्या और बढ़ जाती है कोलडस्ट की समस्या से लोगों को निदान नहीं मिल पा रहा है कॉलरी प्रबंधक भी इन समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही है और ना ही कोई प्रबंधक द्वारा पानी का छिड़काव किया जाता है कोलडस्ट से सांस संबंधित बीमारियां होने का खतरा ज्यादा रहता है कोलडस्ट से आंख की बीमारियां भी होती है यह बच्चों के लिए और घातक होता है किंतु इसके बावजूद कॉलरी प्रबंधक अपनी गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाए खड़ा है।

error: Content is protected !!