Advertisement Carousel

एसईसीएल बस दुर्घटना, 50 से ज्यादा लोग घायल


सूरजपुर में बस दुर्घटना का बड़ा हादसा हो गया है, जहा बस सवार पचास से ज्यादा लोग घायल है, दरअसल SECL भटगांव की बस सुखदेवपुर के नाले में गिर गई हैं।

गौरतलब है की महान 2 और जगन्नाथपुर कोल माइंस के लिए लगभग 50 SECL के कर्मचारी बस से डियूटी जा रहे थे . इसी बीच खड़गवा चौकी अंतर्गत सुखदेवपुर के पास नाले में पुल से टकराते हुए बस नाले में जा गिरी , बस में सवार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं . सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर भटगांव SECL के अस्पताल पहुंचाया गया है .वहीं लगभग सभी गंभीर घायलों को अंबिकापुर जीवन ज्योति अस्पताल रेफर किया गया है..

ऐसे में क्षेत्र के श्रमिक नेता बेहद आक्रोशित है और बस प्रबंधन पर ही लापरवाही का आरोप लगा रहे है,वही मौके पर पहुची भटगांव पुलिस ने मामले की जांच करने की बात करते नजर आए।

error: Content is protected !!