बिलासपुर / बागी विधायक शैलेश पांडे को 6 साल के लिए पार्टी के बाहर निकाले जाने की तैयारी जोरो पर दिखाई पड़ रही हैं, चुकी बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे से पीसीसी उपाध्यक्ष नाराज़ हैं।
यह भी बात तय हुई हैं कि विधायक को बाहर करने पार्टी हाईकमान से अनुशंसा की गई हैं और तो और 6 साल के लिए पार्टी से बाहर करने पर जोर लगाते हुए पीसीसी उपाध्यक्ष ने विधायक को पैराशूट कैंडिडेट भी बताया हैं। इसकी वजह हैं कि विधायक शैलेश पांडे मंत्री टीएस सिंहदेव के खास समर्थक हैं।
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय के खिलाफ, उनकी ही पार्टी जिला कांग्रेस कमेटी ने 6 साल के लिए निष्कासन का प्रस्ताव पारित किया है। विधायक के सम्बंध में निर्णय लेने का अधिकार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास, जिला कांग्रेस कमेटी प्रस्ताव पारित कर सकती है।
आपको बता दे कि इन दिनों बिलासपुर की राजनीति इस लिहाज से ज्यादा गर्म आई है, क्योंकि यहां पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और विधायक शैलेश पांडे आमने-सामने हैं।
दरअसल कुछ दिनों पहले विधायक शैलेश पांडे के समर्थक और कांग्रेसी के नेता पंकज सिंह के खिलाफ पुलिस में fir दर्ज गई थी, क्योंकि उन्होंने सिम्स अस्पताल में काम करने वाले एक सरकारी मुलाजिम के ऊपर न सिर्फ दुर्व्यवहार किया, बल्कि मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रही है, वही पंकज के बचाव में उतरे विधायक शैलेश पांडे ने अपनी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए यहां तक के डाला कि वह मंत्री टीएस सिंहदेव देव के समर्थक हैं, इसलिए उनके खिलाफ षड्यंत्र पूर्वक fir दर्ज किया जा रहा है।
